उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने UPSSSC मुख्य सेविका की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ये पद केवल महिलाओं के लिए है अतः केवल महिला अभ्यर्थी ही इस पद के लिए आवेदन के योग्य है। 



  • पदों की संख्या - 2693 पद 
  • अहर्ता - आपके पास 2021  PET का वैलिड स्कोर कार्ड होना आवश्यक है 

Education Qualification

  • डिग्री स्तर में एक विषय के रूप में समाजशास्त्र या सामाजिक कार्य या गृह विज्ञान या पोषण और बाल विकास के साथ कला में स्नातक डिग्री।

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रांरम्भ तिथि - 03 अगस्त  2022 
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 24 अगस्त 2022 
  • परीक्षा तिथि - आयोग द्वारा बाद में सूचित किया जायेगा  

ऑनलाइन आवेदन की फीस 

  • सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग - 25  
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति -25 
  • दिव्यांग - 25 

उम्र सीमा 

  • 21 से 40 
आवेदन करने के लिए अभी आयोग की वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर क्लिक करें। 

यदि आप फ्री में UPSSSC PET की बिलकुल सटीक तैयारी करना चाहते हैं  तो हमारी दूसरी वेबसाइट 

www.nobleexamcity.com पर जाएं और अपनी सफलता को सुनिश्चित करें।