UPSSSC Upper / Lower Division Assistant, Supply Inspector Recruitment 2022 Answer Key



उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी की Upper / Lower Division Assistant, Supply Inspector Mains Exam 2022 की Answer Key 

आपको बता दे की यह परीक्षा आयोग द्वारा 17 जुलाई 2022 की कराई गयी थी। और आयोग ने तेजी दिखाते हुए इसकी उत्तर कुंजी अगले ही दिन जारी कर दी है। 

ऐसे चेक करे Supply Inspector की Answer Key 

अभ्यर्थियों को उत्तर कुञ्जि चेक करने  के लिए https://assessment.cbtexams.in/OFOT/PS/Account/Login पर क्लीक करना होगा और लॉगिन करके प्रश्न के उत्तर जाँच सकते हैं यदि आयोग ने किसी प्रश्न का गलत उत्तर बताया है तो  उन पर वैध दस्तावेज के साथ आपत्तियां भी दर्ज करा सकते हैं।आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2022 है। 


यदि आप फ्री में सरकारी नौकरी  की बिलकुल सटीक तैयारी करना चाहते हैं  तो हमारी दूसरी वेबसाइट 

www.nobleexamcity.com पर जाएं और अपनी सफलता को सुनिश्चित करें।